Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

Sonali Chauhan
16 April 2024 4:12 PM IST
यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
x


लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी किया। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 1016 आवेदकों ने सफलता पाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान रहे, जबकि तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया है। आईएएस 2023 की परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं।

वो लखनऊ के अलीगंज में रहते हैं। सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) के पूर्व छात्र हैं। इनके अलावा झांसी के अनिकेत शांडिल्य ने यूपीएससी में 12वीं रैंक पाई है। अनिकेत के पिता आलोक शांडिल्य जीआईसी में शिक्षक हैं। वहीं, सीतापुर में तैनात रहीं डिप्टी कलेक्टर फरहीन जाहिद ने यूपीएससी में सफलता पाई। उन्हें 241 रैंक मिली है।

Sonali Chauhan

Sonali Chauhan

    Next Story