Begin typing your search above and press return to search.
State

गोरखपुर में हादसा: कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Abhay updhyay
8 Aug 2023 5:48 PM IST
गोरखपुर में हादसा: कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल
x

गोरखपुर जिले के बेलीपार इलाके के बरईपार मोड़ पर मंगलवार की दोपहर पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और एनएचएआई की एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। टक्कर से कार में सवार चार लोग घायल हो गये। पुलिस की गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है.जानकारी के मुताबिक, कौड़ीराम इलाके के मड़ई निवासी शैलेश राय अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कार से गोरखपुर जा रहे थे। वह बेलीपार क्षेत्र के डंवरपार बाजार के पास बरईपार मोड़ पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही शराब लदी पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।पिकअप की रफ्तार तेज होने के कारण कार कई मीटर पीछे जाकर फोरलेन से नीचे उतर गई। हादसे में कार सवार शैलेश राय के सिर और कोहनी, पत्नी शलेंद्र के सिर, लड़के राघवेंद्र के पैर और बेटी पुष्पांजलि के मुंह पर चोट आई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story