Begin typing your search above and press return to search.
State

Aam Adami Party UP: यूपी में आप के सौ से ज्रूादा उम्मीदवार जीते

Aam Adami Party UP: यूपी में आप के सौ से ज्रूादा उम्मीदवार जीते
x

Aam Adami Party UP: यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के 100 से ज्‍यादा उम्‍मीदवार जीते हैं। इनमें से तीन नगर पालिका अध्‍यक्ष और छह नगर पंचायत चेयरमैन भी बने हैं। लेकिन आगरा में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्‍मीदवारों की करारी हार हुई। उनके 38 प्रत्‍याशियों में से केवल एक ही जमानत बचा पाया।

आगरा में आप ने 38 वार्ड में प्रत्‍याशी उतारे थे। लेकिन चुनाव में पार्टी बुरी तरह से हारी। केवल वार्ड नंबर 10 से मीना देवी ही अपनी जमानत बचा पाईं। वह दूसरे स्‍थान पर रहीं। आम आदमी पार्टी के ही प्रत्‍याशी जुनैद वार्ड नंबर 85 में दूसरे स्‍थान पर रहे लेकिन वह भी अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने आगरा के सभी 100 वार्ड में प्रत्‍याशी उतारने की बात कही थी लेकिन उसे केवल 38 वार्ड के लिए ही उम्‍मीदवार मिल पाए। इसके बाद भी पार्टी ने दावा किया था कि ये सभी कैंडिडेट विजयी होंगे। लेकिन शनिवार को आए फैसलों ने उसकी उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया।

वार्ता 24 संवाददाता

वार्ता 24 संवाददाता

    Next Story