Begin typing your search above and press return to search.
State

मामूली विवाद पर युवक को चाकू घोंपकर मार डाला, जानें किसी विवाद पर हुई हत्या

Nandani Shukla
22 Nov 2024 5:09 PM IST
मामूली विवाद पर युवक को चाकू घोंपकर मार डाला, जानें किसी विवाद पर हुई हत्या
x

आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद हो गया था मौके से फरार

मोहसिन खान

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के पांच नंबर भट्टा में बृस्पतिवार रात गाली देने से मना करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह आरोपी को पकड़ लिया गया है। न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

मेरठ रोड स्थित भट्टा नंबर पांच निवासी महेश कुमार मोरटा स्थित ट्रांसपोर्टर के यहां गाड़ी चलाता था। महेश के छोटे भाई रमेश के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे वह अपने भाई के साथ घर के पास बैठे हुए आग पर हाथ सेंक रहे थे। वहां पड़ोस के दो युवक भी आकर बैठ गए। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला रूपेश भी पास में खड़े होकर गाली देने लगा। उनके भाई ने गाली देने से मना किया। लेकिन आरोपी नहीं माना। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चाकू निकालकर महेश के सीने पर दो बार वार कर मौके से फरार हो गया। रमेश के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल अपने भाई को लेकर वह जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे वहां मौजूद डॉक्टरों ने कुछ ही देर में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story