महिला के साथ इंदौर से आए युवक ने की छेड़छाड़, भाई ने जमकर की धुनाई
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के राज चौपला पर छेड़छाड़ करने पर युवक की महिला के भाई ने जमकर मारपीटकर दी। आरोपी युवक महिला का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश के इंदौर से आया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस छेड़छाड़ की बात से इंकार कर रही है। बिहार के दरभंगा के एक गांव निवासी एक व्यक्ति मोदीनगर हापुड़ मार्ग स्थित दूध की फैक्टरी में काम करते है। वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। उनकी पत्नी शाम के समय मोदीनगर के राज चौपले पर किसी काम से आई थी।
आरोप है कि जब महिला जा रही थी तो एक युवक ने उन पर अश्लील टिप्पणी कर दी। यह सब महिला का भाई देख रहा था। महिला के भाई ने अश्लील टिप्पणी करने वाले की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी और महिला एक ही गांव के रहने वाले हैं। महिला का आरोप है कि आरोपी एक साल से परेशान कर रहा था। छह माह पहले इस महिला अपने पति के साथ मोदीनगर आ गई। आरोपी युवक इंदौर से महिला का पीछा करते हुए मोदीनगर पहुंच गया और परेशान करने लगा। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बताया कि दोनों पक्षों का आपसी मामला है। छेड़छाड़ जैसा कुछ नहीं है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।