Begin typing your search above and press return to search.
State

साहिबाबाद RWA महासंघ की एक टीम ने वॉटर हस्ताक्षर महाअभियान किया शुरू

Tripada Dwivedi
28 Sept 2024 6:53 PM IST
साहिबाबाद RWA महासंघ की एक टीम ने वॉटर हस्ताक्षर महाअभियान किया शुरू
x

गाजियाबाद। साहिबाबाद में पानी की समस्या से लोग हर रोज जूझते रहते हैं। जिसको लेकर साहिबाबाद RWA महासंघ की एक टीम शनिवार की सुबह राम मनोहर लोहिया पार्क में 5 लाख गंगा वॉटर हस्ताक्षर महाअभियान के लिये पहुचीं। पार्क में आये बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पार्क में आये कई पुरूष एवम महिलाओं ने हस्ताक्षर अभियान के पत्र को लेकर स्वयं अपने आसपास के घरों से हस्ताक्षर कराकर महासंघ की टीम को सौंपने की बात कही।

जनमानस के ऐसे हौसले को देख महासंघ की टीम को हिम्मत मिली और पार्क आये सभी वर्गों ने गंगा वॉटर की बात को लेकर सहमति और सहयोग की बात कही। साथ ही साथ उनके अन्दर नगर निगम द्वारा गन्दे पानी की सप्लाई पर गुस्सा भी जाहिर किया। इस दौरान संयोजक प्रमोद राणा, टीम सदस्य नन्द किशोर, विरेंद्र सिंह, जयवीर सिसौदिया कुसुम राणा, हरेन्द्र राणा, बी एस तेवतिया, मुकेश केजरीवाल, अनुज दीक्षित, विपिन तलवार, भगवान दास आदि सदस्य ने हस्ताक्षर कराने में सहयोग किया।

Next Story