Begin typing your search above and press return to search.
State

गिफ्ट गैलरी में अचानक लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

Neeraj Jha
14 Nov 2024 5:38 PM IST
गिफ्ट गैलरी में अचानक लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
x


- आग लगने के बाद आस पास की दुकानों को कराया गया खाली

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ कॉलेज के सामने स्थित बाजार की एक दुकान में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। सेक्टर- 2 सी में स्थित बाजार में बेसमेंट में स्थित गर्ग गिफ्ट गैलरी में अचानक आग लग गई थी। घटना बेसमेंट मे धुंआ बाहर नहीं निकल निकल रहा था। दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर होने पर अन्य दुकानों मे आग लग जाती।

मुख्य अ‌ग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि सूचना पर वैशाली फायर स्टेशन से गाडियां मौके पर पहुंचीं। सीएफओ ने खुद मौके पर पहुंचकर अगल बगल की दुकानों को सुरक्षित बजाने के लिए खाली कराया। घटना बेसमेंट होने के कारण घटनास्थल पर धुआं जमा होने जाने से काफी परेशानी हुई। गनीमत रही घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग बड़ी विकराल थी और घटना लोअर ग्राउंड फ्लोर पर होने के कारण ऑपरेशन थोड़ा मुश्किल था। साथ ही अन्य दुकानों में आग फैलने का खतरा था। अन्य दुकानों तक आग पहुंचने के बाद इस पर काबू करना न केवल और मुश्किल हो जाता बल्कि करोड़ों का नुकसान हो जाता।

Next Story