Begin typing your search above and press return to search.
State

बरात से लौट रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौके पर मौत, छह लोग थे सवार

SaumyaV
28 Feb 2024 11:16 AM IST
बरात से लौट रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौके पर मौत, छह लोग थे सवार
x

यूपी के अमेठी जिले से रायबरेली आ रही एक तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई। कार में सवार 6 लोगों में से तीन की मौके पर मौत हो गयी। यह सभी बारात से लौट रहे थे

बारात से घर वापस जा रहे बारातियों की कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार पर सवार छः में से तीन मौत हो गई, और तीन की गंभीर हालत देख एम्स रायबरेली रिफर कर दिया। रायबरेली से अमेठी कोतवाली क्षेत्र में आई बारात के बाराती मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देर रात्रि दो बजे कार से घर वापस रायबरेली को जा रहे थे, कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के अमेठी सड़क पर टिकरिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

इस घटना में कार में सवार आलोक सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली, संतोष सिंह (45) निवासी पहाड़पुर थाना महाराजगंज, रायबरेली, दीपा सिंह (30) पत्नी अनिल सिंह राजपूत निवासी रामपुर, थाना शाहगंज, जिला जौनपुर, अनुष्का(23) पत्नी आर पी सिंह निवासी ताला गोपालपुर, थाना भदोखर, जिला रायबरेली, निहारिका सिंह(19) पुत्री संतोष सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज, रायबरेली व मानवीर सिंह(17) पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज जिला रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलावस्था में मानवीर सिंह ने घटना की एम्बुलेंस 108 और यूपी 112 को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी अभिषेक सिंह पायलट शिव कुमार यादव ने गाड़ी का शीशा और दरवाजा तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी घायलों को बाहर निकाला, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया।

जहां डॉक्टर ने आलोक सिंह, संतोष सिंह व दीपा सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनुष्का, निहारिका सिंह व मानवीर सिंह को प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत देख एम्स रायबरेली रिफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Next Story