Begin typing your search above and press return to search.
State

सड़क पर जा रही स्कूटी में तेज धमाके के बाद लगी आग, स्कूटी से कूद कर युवक ने बचाई अपनी जान,देखें वीडियो

Neeraj Jha
18 July 2024 12:08 PM IST
x


गाजियाबाद। गाजियाबाद के वैशाली में युवक की स्कूटी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद युवक स्कूटी से कूद गया और उसने अपनी जान बचाई। युवक भाग्यशाली रहा कि इस दौरान वहां से अग्निशमन विभाग की गाड़ी मय यूनिट के गुजर रही थी।

अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारी मय यूनिट कृष्णा विस्टा होटल में जांच के लिए जा रहे थे तभी उन्हें एक स्कूटी में आग लगती दिखाई दी। अग्निशमन अधिकारियों ने बिना वक्त बिताए तुरंत गाड़ी रोककर स्कूटी में लगी आग को शांत कराया। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्कूटी सवार युवक ने बताया कि वह गाजियाबाद से वैशाली की तरफ जा रहा था इस दौरान अचानक स्कूटी में तेज धमाका हुआ जिसके बाद स्कूटी में आग लग गई। युवक ने चलती स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई।

Next Story