Begin typing your search above and press return to search.
State

व्यक्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या की

Neeraj Jha
17 Sept 2024 4:25 PM IST
व्यक्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या की
x


-ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव का मामला

अंकित गुप्ता

गाजियाबाद। लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव में राशिद का शव मंगलवार सुबह खेतों में मिला। राशिद पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पड़ोसियों पर शक जताया।

बदरपुर गांव में राशिद (38) परिवार के साथ रहते थे। वह ट्रॉनिका सिटी स्थित फैक्टरी में काम करतेथे। परिवार में पत्नी मोमिना, चार बेटियां और इकलौता बेटा सुफियान (10) है। मृतक के चचेरे भाई नौशाद ने बताया कि बुधवार सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर खेतों में शव मिला‌। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। शव रशीद का था। राशिद पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। रशीद के चेहरे और शरीर के अन्य अंगों पर चोट के निशान हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बात की। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध जताया और शव मौके से उठने नहीं दिया। परिजन कार्रवाई की मांग करने लगे। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस को समझाने पर परिजनों ने शव उठाने दिया। हंगामा की सूचना के बाद डीसीपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए।


Next Story