- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पार्ट टाइम जॉब के...
पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में एक व्यक्ति ने गंवाए एक करोड़ 6 लाख रुपए
- साइबर ठग ने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए किया था शामिल
मोहसिन खान
गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र एक्सटेंशन-दो में रहने वाले व्यक्ति पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में एक करोड़ छह लाख रुपए गंवा दिए। कंपनी के मुंबई स्थित पते पर जाने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो निवासी सुरेश त्यागी ने बताया कि वह पार्ट टाइम जॉब के मकसद से अलमाओ रेंट ए कार नाम की कंपनी से जुड़े थे। कंपनी के नेचुरल ब्रिज रोड सेंट लुईस स्थित मुख्यालय और वेबसाइट के जरिये उन्हें शामिल किया गया था। कंपनी को अर्सलेन इल्का भूमि और केयसी सन्याल चला रहे थे। आरोपियों ने उन्हें और अन्य सदस्यों को भी कंपनी से जोड़ा और रिटर्न देने की गारंटी दी।
सुरेश त्यागी के मुताबिक, उन्होंने भरोसा करते हुए पैसा निवेश करना शुरू कर दिया। ऑनलाइन मुनाफा देख उन्होंने धीरे-धीरे कर एक करोड़ छह लाख रुपये निवेश कर दिए। आरोप है कि बीते जुलाई में अचानक से भुगतान रोक दिया गया। पूछने पर बताया गया कि आंतरिक प्रशिक्षण के कारण भुगतान रोका गया है। बात करने पर कहा कि जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।