Begin typing your search above and press return to search.
State
कार शोरूम के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने बुझाया
Neeraj Jha
3 April 2024 12:15 PM IST
x
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक कार शोरूम के वर्कशॉप में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से ऑफिस में रखा सामान जल गया जबकि वर्कशॉप में खड़ी गाड़ियां जलने से बच गई।
सुबह करीब 5:30 बजे वर्कशॉप से धुआं उठने लगा। वर्कशॉप के कर्मियों ने खुद के प्रयास से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन धुएं में दम घुटने के चलते वे विफल रहे। इस दौरान अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग से चार दमकलों को भेजा गया। दमकल की गाड़ियों ने तेजी से आग बुझाने शुरू किया, जिस कारण वर्कशॉप में 20 गाड़ियां जलने से बच गईं। अगर समय पर गाड़ियां नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। अग्निशमन विभाग का कहना है कि संभवत शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। इसकी छानबीन की जा रही है।
TagsGhaziabad news
Neeraj Jha
Next Story