Begin typing your search above and press return to search.
State

मावे की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

Neelu Keshari
22 July 2024 10:54 AM IST
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। चौपला मंदिर स्थित मावे की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में तेज काला धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में आग पूरी तरह से दुकान में फैल गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पानी डालकर शांत किया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मोहित कंसल ने 9 बजकर 42 मिनट पर सूचना दी कि चौपला मंदिर के पास दुकान में आग लग गई है जिसकी सूचना पर एफएस कोतवाली से एफएसओ सहित 2 फायर टैंकर घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुआ। घटनास्थल पर पहुंचकर मोहित कंसल ने देखा कि मावा भंडार में आग जल रही थी। फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल 2 होज पाइप लाईन फैलाकर आग को बुझाना आरंभ किया आग ग्राउंड फ्लोर और प्रथम फ्लोर पर रखे गैस सिलेंडर व मावा आदि में फैल रही थी। फायर स्टेशन वैशाली और साहिबाबाद से 1-1 टेंडर मंगाकर कठिन परिश्रम करके आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। घटनास्थल पर दुकान मालिक महेशचंद बंसल पुत्र राम कुमार बंसल मौजूद थे।

Next Story