इंदिरापुरम की जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी में लगी भीषण आग, जल गया लाखों रुपयों का सामान
गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी में अचानक आज सुबह आग लग गई। बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल से तेज काला धुआं बाहर निकल रहा था। यह देख सोसायटी के लोग टावर से बाहर निकल आए और इमारत में लगे फायर फाइटिंग उपकरण के माध्यम से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान दमकल विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम ने तुरंत हौज पाइप फैलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया और लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद आग को बुझा लिया गया।
यह है पूरा मामला
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आज सुबह फायर स्टेशन वैशाली में लगभग 6:38 बजे फ्लैट नम्बर-302 जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी अहिंसा खंड-1 इंदिरापुरम में आग की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी वैशाली सहित तीन फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग तीसरी मंजिल पर लगी हुई थी। आग घर के एक कमरे में फैल चुकी थी। फायर यूनिट ने तत्काल सोसायटी में स्थापित फायर सिस्टम द्वारा ही फायर फाइटिंग करके आग को बुझाना शुरू किया गया तथा दूसरी तरफ से सीढ़ी लगाकर खिड़की से भी फायर फाइटिंग करके कड़ी मेहनत के बाद आग को काबू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से शांत किया गया। इस घटना में कुछ घरेलू सामान जला है। फ्लैट के आस-पास के फ्लैट में जाकर देखा गया तो ऊपर के एक फ्लैट की बालकनी मे रखा पेपर गत्ता आदि जला है। जिसको फायर यूनिट द्वारा बुझाया गया। इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।