Begin typing your search above and press return to search.
State
बिजली ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, दो घर आए आग की चपेट में
Neelu Keshari
14 Jun 2024 1:39 PM IST
x
विपिन तोड़ (सिटीजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद। लोनी के आर्यनगर में बीती रात बिजली ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि 2 घर आग की चपेट में आ गए और पास में खड़ी दो गाड़िया भी जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर एक ट्रांसफर में ब्लास्ट हुआ था किंतु उसके बाद भी उसपर लोड बढ़ाया गया जिसके कारण उसका तेल रिसने लगा और नीचे रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिससे आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया और हमेशा की तरह आग बुझाने में पुलिस लेट हो गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि इस प्रकरण में दोषियों को सजा दिलवाई जाए और बिजली विभाग के द्वारा की जा रही लापरवाही पर रोक लगाई जाए।
Next Story