Begin typing your search above and press return to search.
State

लखनऊ में सिलेंडर विस्फोट से घर में लगी भीषण आग, किसी की जान का नुकसान नहीं

Nandani Shukla
26 Nov 2024 12:00 AM IST
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकमान्यगंज नहर के पास एक घर में सिलेंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई। यह घटना आज सुबह लगभग 8:12 बजे की बताई जा रही है। जब स्थानीय प्रशासन को सिलेंडर के फटने की सूचना मिली। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने इस घटनाक्रम पर जानकारी दी और बताया कि स्थिति अब सामान्य हो चुकी है। आग को समय रहते बुझा लिया गया है और इलाके में कोई और खतरा नहीं बचा है। सिलेंडर विस्फोट की घटना के बाद आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया था ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि,आग के कारण संपत्ति का नुकसान हुआ हो सकता है,लेकिन इससे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। अधिकारियों ने इस सिलेंडर विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और लोगों को जागरूक किया जा सके।

Next Story