Begin typing your search above and press return to search.
State

कुत्तों के झुंड ने युवक पर किया हमला, इस तरह से बचाई खुद की जान

Neelu Keshari
4 May 2024 12:12 PM IST
x

-राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी के अंदर कुत्तों के एक झुंड ने एक युवक पर किया हमला

-कुत्तों के झुंड ने युवक के हाथ से लैपटॉप का बैग छीनकर उसे नोच डाला

धर्मेंद्र चौधरी (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी के अंदर कुत्तों के एक झुंड ने एक युवक पर हमला कर दिया। कुत्तों के झुंड ने युवक के हाथ से लैपटॉप का बैग छीनकर उसे नोच डाला। फिर युवक ने अपने जान को बचाने के लिए पास में पड़े एक डंडे को हाथ में लेकर कुत्तों को डरा कर किसी तरह अपना जान बचाई।

गाजियाबाद की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में गौरव मालिक रहते हैं। गौरव समिति की ए टावर में स्थित आठवीं फ्लोर पर रहते हैं। साथ ही वह एक निजी कंपनी में जॉब करता है। रात के समय जब वह सोसायटी के बेसमेंट में अपनी गाड़ी खड़ी करके फ्लैट की तरफ जा रहा था तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। वह घबराकर भागे। इसी दौरान कुत्तों ने उनके हाथ से लैपटॉप का बैग छीनकर उसे नोच डाला। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है।

सोसायटी के लोगों ने बताया कि सोसायटी के अंदर कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह में दो-तीन लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। कुत्तों के डर से बच्चे पार्क में जाने से बचने लगे हैं।

Next Story