Begin typing your search above and press return to search.
State

टाटा स्टील के हत्या मामले में पुलिस व बदमाशों के बीच चल रहा है आंख-मिचौली वाला खेल

Sonali Chauhan
9 May 2024 3:48 PM IST
टाटा स्टील के हत्या मामले में पुलिस व बदमाशों के बीच चल रहा है  आंख-मिचौली वाला खेल
x

कुलदीप (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। यूं तो टाटा स्टील के सीनियर अफसर विनय त्यागी की हत्या व लूट के मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल की अगुवाई में काम कर रही पुलिस बदमाशों के ठिकाने पर तीन दिन पूर्व ही पहुंच चुकी थी। लेकिन हत्यारे पुलिस की भनक लगते ही दिल्ली से यूपी की ओर भाग गये। उसके बाद पुलिस भी उनके पीछे लग गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस के लगातार पीछा करते रहने की वजह से हत्यारे जहां अब तक दिल्ली एनसीआर में स्थित कई ठिकाने बदल चुके हैं। वहीं उनकी ताजा लोकेशन दिल्ली सहानपुर रोड पर स्थित एक कस्बे के आस-पास की बताई जा रही है। पुलिस कभी भी विनय त्यागी के हत्यारों को दबोच सकती है।

सूत्रों का तो यह भी कहना है कि विनय त्यागी की सुनियोजित हत्या भी हो सकती है और उसके पीदे कोई ऐसा भी हो सकता है जो उनका निकट का रहा होगा। टाटा स्टील के सीनियर अफसर विनय त्यागी को किसने और क्यों मारा जब इस बात को पुलिस के एक सीनियर अधिकारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि बस थोड़ा सा इंतजार, जल्द ही खुल जायेगा विनय त्यागी की हत्या का राज। पुलिस विनय त्यागी के मर्डर/लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कब कर पायेगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन हाल में तो पुलिस व बदमाशों के बीच आंख-मिचौली वाला खेल चल रहा है।

Next Story