Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

चित्रावन सोसायटी में एक फ्लैट को दिया मदरसे का रूप, अब हुई कार्रवाई

Neelu Keshari
26 Aug 2024 7:25 AM GMT
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की चित्रावन सोसायटी के गार्ड ने लिखित तहरीर दी कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इसके साथ ही इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें आरोप लगाया है कि चित्रावन सोसायटी में एक फ्लैट को मदरसे के रुप मे बनाने का प्रयास चल रहा है।

इस मामले में थाना पुलिस मौके पर जाकर जांच की जिसमें सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान से पता चला कि सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने कुछ लोगों को अपने घर में एक धार्मिक ग्रंथ का पाठ करने के लिये बुलाया था। अपनी बेटी के बीमार रहने के कारण महिला द्वारा यह पाठ कराया जा रहा था। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने उसके घर आकर इस संबंध में आपत्ति प्रकट की कि बिना परमीशन के घर में इस तरह की कार्रवाई किया जाना उचित नहीं है। जब ये लोग धार्मिक ग्रंथ का पाठ कर जाने लगे तो गेट पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा उनको रोक कर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना की गई थी। इस संबंध में थाने पर तहरीर प्राप्त हो गई है। उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Next Story