Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

रोड पर चलते समय गत्ते से भरे ट्रक में लगी आग, धूं-धूं कर जला गत्ता

Neelu Keshari
18 Oct 2024 7:20 AM GMT
रोड पर चलते समय गत्ते से भरे ट्रक में लगी आग, धूं-धूं कर जला गत्ता
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। रोड पर चलते ट्रक से आग की लपटें उठते देख हड़कंप मच गया। चलते ट्रक में आग लगने के बाद रोड पर चल रहे लोगों ने इसकी सूचना ड्राइवर को दी। हालांकि रात का समय होने के कारण भीड़ कम थी और क‌ेवल भारी वाहन ही नजर आ रहे थे। सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पह‌ुंची दमकल ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना जीटी रोड पर नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के पास हुई। हालांकि गनीमत यह रही कि ‌हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह हादसा जीटी रोड पर नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के पास ग्रेड सेपरेटर के बगल में हुआ। जीटी रोड से गुजर रहे गत्ते भरे ट्रक के चालक को शोर मचाकर बताया कि आग लग गई है। उसने लोगों को इशारे करते देख स्पीड कम करते हुए बाहर की ओर झांका तो उसे आग लगने का आभास हुआ। कुछ ही देर में गत्ते से भरा ट्रक धूं-धूं करके जलने लगा। चालक ने मुश्किल से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक के चालक विजयनगर निवासी युसुफ ने बताया कि वह ट्रक में गत्ता भरकर हिंडन विहार से मोहननगर के ल‌िए निकला था। अचानक आग लग गई। ट्रक से आग की लपटें उठते देख लोगों ने फायर सर्विस को फोन कर दिया। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक आग पूरे ट्रक को अपने लपेटे में ले चुकी थी। दमकल पुलिस ने पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि देर रात ट्रक में आग की सूचना पर गाड़ी भेजी गई थी। ट्रक में आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Next Story