Begin typing your search above and press return to search.
State

दो नौकाओं की टक्कर में एक नाव पलटी, आठ को बचाया गया, एक महिला लापता

Tripada Dwivedi
2 Aug 2024 11:36 PM IST
दो नौकाओं की टक्कर में एक नाव पलटी, आठ को बचाया गया, एक महिला लापता
x

अयोध्या। सरयू नदी में दो नौकाओं के बीच टक्कर के कारण एक नाव पलट गई। नाव में 9 लोग सवार थे जिसमें से 8 लोगों को बचाया जा चुका है। तलाशी अभियान जारी है।

SSP अयोध्या राज करन नैय्यर ने बताया कि सरयू नदी में जहां प्राइवेट नाविक नाव चलाते हैं। वहां दो नावें आपस में टकरा गईं जिस वजह से एक नाव नदी में पलट गई। नाव में नाविक के अतिरिक्त 9 यात्री सवार थे। SDRF और जल पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 8 यात्री और नाविक को रेस्क्यू कर लिया गया है। एक अन्य महिला यात्री की तलाश जारी है। लापता यात्री फिरोजाबाद की रहने वाली हैं और वर्तमान में मेघालय में कार्यरत थीं।

Next Story