- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- साया गोल्ड एवेन्यू...
साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में 15 में 8 सैंपल फेल, सीवर का पानी मिक्स होने की बात आई
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में दूषित पानी की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए 15 में 8 सैंपल फेल पाए गए हैं। रिपोर्ट में या पेयजल में सीवर का पानी मिक्स होने की बात आई है। जैसे ही रिपोर्ट आई देर रात ही निवासियों ने हंगामा किया करीब 500 लोगों ने गेट के बाहर प्रशासन से बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई।
सीएमओ गाजियाबाद ने कल शाम सोसाइटी में पहुंचकर निवासियों से मुलाकात भी की। सीएमओ गाजियाबाद डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि साईं गोल्ड समिति के अंडरग्राउंड टैंक और ओवरहेड टैंक के लिए से लिए पेयजल के 15 में से 8 सैंपल में फिजिकल क्वांटिटी कॉन्टेमिनेशन पाया गया है इसका मतलब है कि कहीं लीकेज के कारण सिविल का पानी पेयजल के साथ मिक्स हो रहा है। पानी के सैंपल की एडवांस जांच के लिए सैंपल को लखनऊ भेजा जा रहा है। टीम की तरफ से समिति के मेंटेनेंस स्टाफ को फिर से टैंकों की सफाई करने का आदेश दिया गया है और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। समिति की मेंटेनेंस प्रभारी ने बताया कि अंडरग्राउंड टैंक और ओवरहेड टैंक में सोमवार रात तक क्लोरिनेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा लोगों को पानी उबालकर पीने व टंकी के पानी में क्लोरीन की गोलियां डालने की हिदायत दी गई है।
पार्षद संजय सिंह वार्ड १०० ने कहा साया के भीतर एसटीपी प्लांट होना चाहिए पानी और सीवर के बीच कहीं भी क्रॉस कनेक्शन है तो कनेक्शन को हटाना चाहिए और बिल्डर को यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। दूषित पानी की रिपोर्ट आने के बाद जीडी की ओर से फैसला किया गया है कि वह सभी सिविल लाइन जो सोसाइटी से जुड़े हुए हैं और जीडीए के हिस्से में आते हैं उनकी जांच की जाएगी ताकि कोई कमी मिले तो उसे ठीक करवाया जा सके।