- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- 69000 हजार शिक्षक...
69000 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने अनुप्रिया पटेल के आवास का किया घेराव, एक युवती बेहोश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आवास का घेराव किया है। इसी बीच प्रदर्शन में शामिल एक युवती बेहोश हो गई जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, अभ्यर्थी सरकार से नई सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने पुरानी सूची बनाने वाले अधिकारियों को हटाने और नए को सूची बनाने की जिम्मेदारी दिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ का आदेश लागू करने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अनुप्रिया पटेल के आवास के बाहर मंत्री से मिलने की मांग को लेकर अड़े हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों ने 'अनुप्रिया दीदी नियुक्ति दिलाओ' और 'अनुप्रिया दीदी न्याय करो' के नारे लगा रहे हैं। बता दें कि कल यानी सोमवार को अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया था।