Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में सुबह नौ बजे तक 5.36 प्रतिशत मतदान, शाम पांच बजे तक कर सकेंगे वोट

Nandani Shukla
20 Nov 2024 10:58 AM IST
गाजियाबाद में सुबह नौ बजे तक 5.36 प्रतिशत मतदान, शाम पांच बजे तक कर सकेंगे वोट
x

गाजियाबाद गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच 5.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक मतदाता अपना वोट दे सकेंगे।मतदान को लेकर सुबह क्रासिंग रिपब्लिक स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के बाहर लगभग 50 से अधिक मतदाता मतदान शुरू होने से पहले पहुंचे, इनमें अधिकतर मतदाता वह रहे जो कि दिल्ली, नोएडा में ड्यूटी करने के लिए जाते हैं। वह अपने मताधिकार का प्रयोग ड्यूटी पर जाने से पहले करना चाहते थे। मोबाइल लेकर आए कुछ मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा। इसी तरह की समस्या कुछ अन्य मतदान केंद्रों पर भी दिखी। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि इस समस्या का समाधान करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। सभी मतदाताओ से अपील है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Next Story