Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

अर्थला के 500 लोगों को 16 दिन से मिल रहा गंदा पानी

Tripada Dwivedi
29 May 2024 7:12 PM IST
अर्थला के 500 लोगों को 16 दिन से मिल रहा गंदा पानी
x

ऋषभ (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। साहिबाबाद अर्थला स्थित दयाल कुंज कॉलोनी में 16 दिन से गंदा पानी आ रहा है। यहां एक गली में रहने वाले 500 लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। नाले के पास पेय जल की लाइन टूटने के कारण आपूर्ति में नाली का पानी मिलाकर आ रहा है। इसलिए पानी पीने के साथ बाकी कार्यों के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है। जिस वजह से लोग परेशान हैं। जीटी रोड पर असलम मेट्रो स्टेशन के पास नाला बनाया जा रहा है, इस कारण यहां से गुजर रही पेय जल की एक लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। नाला निर्माण की वजह से यहां काफी मात्रा में गंदा पानी इकट्ठा है। पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने से यह गंदा पानी घरों को जाने वाले पानी में मिल रहा है।

इस लाइन से मुख्य रूप से अरिसला की दयाल कुंज कॉलोनी की आपूर्ति की जाती है। इसलिए यहां रहने वाले 500 से अधिक लोग पिछले 16 दिन से इस समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस लाइन से आगे भी कई घरों में पानी जाता है। कॉलोनी में 16 दिन से गंदे पानी की समस्या है। अभी तक नगर निगम का जलकर विभाग इसे ठीक नहीं कर पाया। ऋषभ सिंह का कहना है कि कई बार नगर निगम को शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई अधिकारी यहां समस्या जानने के लिए भी नहीं आया। अगर जल्दी पानी नहीं मिला तो प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। पीने के साथ बाकी कामों के लिए भी लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है। बुद्ध पाल का कहना है कि रोजाना 200,300 रुपए पानी पर खर्च हो रहे हैं। खर्च बढ़ने पर भी समस्या बरकरार है क्योंकि भीषण गर्मी में पानी की पूर्ति नहीं हो रही है। गर्मी ज्यादा होने पर मुंह धोने को भी लाचार रहते हैं। कई बार पीने का पानी खत्म हो जाता है तो बोतल की आपूर्ति देने वाले के इंतजार में बैठे रहते हैं।

Next Story