Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 29 लाख मतदाता करेंगे मतदान, आप भी जरूर करें

Neelu Keshari
25 April 2024 11:49 AM IST
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 29 लाख मतदाता करेंगे मतदान, आप भी जरूर करें
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर करीब साढ़े 29 लाख मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अमरोहा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और गाजियाबाद सहित कुल 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

राजधानी दिल्ली से सटा और उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला गाजियाबाद राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। साल 2009 में अस्तित्व में आई गाजियाबाद लोकसभा सीट पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा रहा है। इसी के चलते गाजियाबाद को भाजपा का गढ़ कहा जाने लगा हैं। गाजियाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत लोनी, मुरादनगर, धौलाना, गाजियाबाद शहर और साहिबाबाद समेत कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। 10,53,661 मतदाताओं वाली साहिबाबाद विधानसभा यहां की सबसे बड़ी जबकि 4,24,010 वोटरों के साथ धोलाना सबसे छोटी विधानसभा है। जिला प्रशासन के सहयोग से चुनाव आयोग द्वारा सभी विधानसभा में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 833 मतदान केंद्र और 3092 बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 608 मतदान केंद्र महत्वपूर्ण श्रेणी के जबकि 37 संवेदनशील श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। वेब कास्टिंग के लिए भी यहाँ 1549 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। साहिबाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी 1127 और गाजियाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी 506 पोलिंग स्टेशन शहरी क्षेत्र में आते हैं।

मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान गेंटो पर वहां के बीएलओ के साथ ही सुपरवाइजर, जोनल ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर की तैनाती की गई हैं। गाजियाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद में 263 मतदान केंद्रों पर कुल 1127 मतदेय स्थल बनाए गए हैं जबकि सबसे छोटी शहर विधानसभा के 119 मतदान केंद्रों पर 506 मतदेय स्थल होंगे। वहीं अगर साल 2014 की लोकसभा चुनाव की बात करें तो गाजियाबाद सीट पर मतदाताओं की संख्या 23,57,546 थी जबकि 2019 में यह बढ़कर 27,15,871 हो गई। मतदाताओं की लगातार बढ़ती संख्या के बावजूद गाजियाबाद लोकसभा सीट पर घटता मतदान प्रतिशत जिला प्रशासन की परेशानी का सबब बना हुआ है। गाजियाबाद में 29 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Next Story