- लोगों को बोतलबंद पानी मंगा कर चलना पड़ रहा है काम
मोहसिन खान
गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित न्यायखंड दो और अभयखंड एक में शनिवार को दूषित पानी की आपूर्ति हुई। जिससे दो हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें मजबूरन बाहर से बोतलबंद पानी मंगाकर काम चलाना पड़ा और बिना पानी के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो गए।
गंगाजल में सीवर का पानी मिल जाने के कारण इंदिरापुरम में दूषित पानी की आपूर्ति हुई, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई। सुबह पानी नहीं मिलने के कारण नौकरीपेशा लोग दफ्तर जाने में देरी का सामना कर रहे थे। स्थानीय निवासी सुमन देवी ने बताया कि पिछले दो दिनों से दूषित पानी आ रहा है, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दूषित पानी की वजह से लोग बाजार से बोतलबंद पानी खरीदकर घरेलू कामकाज कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि कॉलोनी में आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है। अभयखंड के निवासी संदीप कुमार ने बताया कि कॉलोनी में बार-बार दूषित पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। सुबह से शाम तक बारिश के मौसम में लोगों को परेशान होना पड़ा, और पीने के पानी के लिए उन्हें बाजार से बोतलबंद पानी खरीदने के लिए दौड़ना पड़ा। नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत करने पर वे समस्या के समाधान का आश्वासन देकर टाल देते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
जलकल विभाग के ओवर अभियंता सत्येंद्र तोमर ने कहा कि पाइपलाइन की जांच की जा रही है और जल्दी ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।