Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी के 175 विधायकों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में डेरा डालकर बीजेपी के चुनाव अभियान को धार दे दी है

Abhay updhyay
22 Aug 2023 1:34 PM IST
यूपी के 175 विधायकों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में डेरा डालकर बीजेपी के चुनाव अभियान को धार दे दी है
x

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर तीन महीने बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में योगदान देने के लिए उत्तर प्रदेश के 175 विधायकों ने वहां अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है.100 विधायकों को मध्य प्रदेश, 65 को राजस्थान और 10 को तेलंगाना भेजा गया है। एक दिवसीय प्रशिक्षण के बाद लगभग सभी विधायक निर्धारित विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए कैंप कर चुके हैं. उनका पहला प्रवास 10 दिन का है।

इस लिस्ट में गोरखपुर के 20 विधायकों के नाम शामिल हैं.

बीजेपी के गोरखपुर क्षेत्र की बात करें तो यहां के 20 विधायकों के नाम सूची में शामिल हैं, जिनमें से 19 अपने निर्धारित विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार का हिस्सा बनना शुरू कर चुके हैं. वहां के सियासी समीकरण को समझते हुए वह अपने अनुभवों का लाभ कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं. केवल चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ही अभी तक राजस्थान नहीं गये हैं।गोरखपुर क्षेत्र से जाने वालों में सर्वाधिक छह विधायक देवरिया से, चार विधायक गोरखपुर से, तीन-तीन विधायक कुशीनगर और महाराजंगज से तथा एक-एक विधायक बलिया, बस्ती और मऊ से हैं।

इन विधानसभा क्षेत्रों में गोरखपुर क्षेत्र के विधायकों की तैनाती की गई है

राजस्थान: महेंद्र पाल सिंह (लालसोट), प्रदीप शुक्ला (शाहपुर), शलभ मणि त्रिपाठी (बांगरू), डॉ. असीम कुमार (किशनगढ़), सुरेंद्र चौरसिया (कामा), अजय सिंह (राजगढ़ व लक्ष्मीगढ़), मोहन वर्मा (धौलपुर), केतकी सिंह (कोटा साउथ)।

मध्य प्रदेश:जयप्रकाश निषाद (टीकमगढ़), ज्ञानेंद्र सिंह (जतारा), प्रेमसागर पटेल (अमरपाटन), डॉ. विमलेश पासवान (मानपुर), संभाकुंवर कुशवाह (जौरा), श्रीराम चौहान (भांडेर), डॉ. रतनपाल सिंह (नागौर), जयमंगल कन्नौजिया (सिंगरौली), दीपक मिश्रा शाका (मेहगं), राम विलास चौहान (कुरवाय)।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story