Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड की सुरंग में फंसे हुए यूपी के 15 मजदूर पहुंचे लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

SaumyaV
1 Dec 2023 1:24 PM IST
उत्तराखंड की सुरंग में फंसे हुए यूपी के 15 मजदूर पहुंचे लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात
x

सभी साथी एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते रहे। हमें यकीन था कि हम बाहर जरूर आएंगे। यह सभी मजदूर अपने-अपने घर पहुंच कर दीवाली मनाएंगे।

उत्तराखंड के उत्तकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को बाहर निकाल लिया गया था। प्राथमिक चिकित्सकीय देखरेख के बाद मजदूरों को उनके घरों में भेजा जा रहा है। यूपी के मजदूरों का एक ऐसा ही समूह शुक्रवार की सुबह 6 बजे लखनऊ पहुंचा। यूपी के अलग-अलग जिलों के 15 मजदूर यहां पहुंचे। इन्हें डालीबाग स्थित अतिथि गृह में ठहराया गया है।

इन सभी ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद इन्हें यूपी के अलग-अलग जिलों में स्थित इनके घरों में भेजने का प्रबंध किया जाएगा। अमर उजाला से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने हिम्मत कभी नहीं हारी। सभी साथी एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते रहे। हमें यकीन था कि हम बाहर जरूर आएंगे। यह सभी मजदूर अपने-अपने घर पहुंच कर दीवाली मनाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरकाशी सुरंग हादसे में बचाए गए उत्तर प्रदेश के 8 मजदूरों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।

12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग हादसे में 41 मजदूर फंसे हुए थे, जिनको 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Next Story