Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

10वीं क्लास की छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर दी जान, मां बोली- पुलिस सुन लेती तो जिंदा होती मेरी बेटी

Divya Dubey
17 Jan 2024 7:28 AM GMT
10वीं क्लास की छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर दी जान, मां बोली- पुलिस सुन लेती तो जिंदा होती मेरी बेटी
x

अमरोहा के मंडी धनौरा के एक गांव में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। गांव का ही एक युवक काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था। छात्रा की मां ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

अमरोहा के मंडी धनौरा में छेड़खानी से परेशान होकर अनुसूचित जाति की युवती (19) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वह जिले के एक कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी। परिजनों ने शिकायत के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले मजदूर की बेटी पांच दिन पहले ही विद्यालय के छात्रावास से अपने घर आई थी। मंगलवार की शाम करीब सात बजे छात्रा अपने गांव के बाहरी हिस्से से गुजर रही रेलवे लाइन तक पहुंच गई। उसी समय कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।

आसपास मौजूद ग्रामीण ट्रैक पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांव में चर्चा फैली तो छात्रा का पिता भी मौके पर पहुंच गया। शव की शिनाख्त की। सूचना मिलने पर आई पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली।

मृतका की मां का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ गांव का ही एक युवक घर से निकलते समय छेड़खानी करता था। थाने में शिकायत की थी। सुनवाई न होने पर सीओ को भी समस्या बताई थी लेकिन फिर भी पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की।

मां बोली, पुलिस कार्रवाई करती तो बेटी जान न देती

छात्रा के शव का पंचनामा भरते समय परिजन पुलिस पर भड़क गए। मृतका की मां बोली, हमारी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो बेटी जान देने को मजबूर नहीं होती। पंचनामे पर हस्ताक्षर से पहले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग शुरू कर दी। काफी समझाकर पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई पूरी की।

छात्रा के ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का पता चला है। छेड़खानी के कारण आत्महत्या की जानकारी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।- राजीव कुमार सिंह, एएसपी

Divya Dubey

Divya Dubey

    Next Story