Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में चुनाव के दौरान सुरक्षा रहेगी सख्त, जानें क्या की गई है व्यवस्था

Neelu Keshari
18 April 2024 3:55 PM IST
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में चुनाव के दौरान सुरक्षा रहेगी सख्त, जानें क्या की गई है व्यवस्था
x

-लोकसभा चुनाव को लेकर डीजीपी ने दिए खास निर्देश

लखनऊ। लोकसभा चुनाव का कल प्रथम चरण का मतदान होने वाला है। मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और सकुशल कराने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं। डीजीपी के निर्देश में बताया गया है कि 9 जनपदों सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में स्थित 8 लोकसभा क्षेत्रों के 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। 9 जनपदों में कुल 248 बैरियर लगाए गए हैं।

डीजीपी ने कहा कि पीलीभीत के अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रभावित क्षेत्र में 11 बैरियर व जनपद सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत के अन्तर्राज्यीय सीमा पर 88 बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में 2366 बैरियर लगाए गए हैं। उन्होंन बताया कि अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमा पर लगे बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डीजीपी ने 6018 निरीक्षक, उपनिरिक्षक व 35750 मुख्य आरक्षी, आरक्षी, 24992 होमगार्ड्स, 60 कम्पनी पीएसी बल व 220 कम्पनी CAPF बल (BSF/ITBP/CRPF/CISF/SSB/RPF) तैनात की गई हैं।

डीजीपी ने बताया कि अतिरिक्त Force Multiplier के रूप में 6764 ग्राम चौकीदार व 155 पीआरडी जवान भी लगाए गए हैं। जनपदों में राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल भ्रमण सील रहेंगे। प्रथम चरण के चुनाव में 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम 459 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 55 क्यूआरटी टीम बनाई गई हैं। प्रदेश में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम 1470 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 459 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Neelu Keshari

Neelu Keshari

    Next Story