Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बांग्लादेशी घुसपैठिये अपराध में लिप्त, महिला समेत चार गिरफ्तार

Neelu Keshari
18 April 2024 11:19 AM GMT
बांग्लादेशी घुसपैठिये अपराध में लिप्त, महिला समेत चार गिरफ्तार
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना कौशांबी पुलिस ने चेकिंग के दौरान आनंद विहार बॉर्डर के पास खंडहर बिल्डिंग से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान साबिर, अमन, अब्दुल, रहीम, नवीन, शेख सहित एक महिला रुखसाना के रूप में किया गया है। इनके कब्जे से पांच कागज की यूएस डॉलर की गड्डी, 5 फर्जी आधार कार्ड, तीन फर्जी पैन कार्ड, 17 सिम, 15 मोबाइल बरामद किये गये हैं। बताते चलें यह सभी लोग मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं और भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं। पकड़े गए सभी अभियुक्त राह चलते हुए लोगों को यूएस डॉलर की गड्डी दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि कौशांबी चौकी इंचार्ज रात को गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को घटना की रेकी करते हुए पूछताछ के लिए पकड़ा गया। उससे पूछताछ के दौरान उसने खुलासा करते हुए अपने अन्य साथियों के बारे में बताया। जिसके बाद बांग्लादेशी लुटेरों के एक गैंग का खुलासा हो पाया है। ये सभी लोग मूल रूप से बांग्लादेश के निवासी हैं और भारत में अवैध रुप से रह रहे थे। इनका कहना है कि ये लगातार लोगों को टारगेट करते हुए कुछ डॉलर की गड्डी दिखाकर 20 रुपये प्रति डॉलर के हिसाब से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे। अब तक ये दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Next Story