- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सोसायटियों में निकाले...
सोसायटियों में निकाले गए प्रभात फेरी, हिंदू नव वर्ष के प्रति लोगों को किया जागरूक
- सुबह 5:00 बजे से शुरू हो गई मंदिरों में पूजा-अर्चना
गाजियाबाद। चैत्र नवरात्र की पूर्व संध्या पर मंदिर और सोसायटियों में फूल, गुब्बारे और रंग-बिरंगी लाइटों से माता रानी के दरबार सजाए गए। लोगों ने सुबह में घटस्थापना के साथ ही मंदिरों में नववर्ष पर सुंदरकांड और अखंड रामायण पाठ का कार्यक्रम भी रखा है जिसकी शुरूआत भक्तजनों ने प्रभात फेरी निकाल लोगों को हिंदू नव वर्ष के प्रति जागरूक करके की। मंदिरों में सुबह 5 बजे से ही पूजा के लिए माता रानी का दरबार खोल दिए गए थे।
मोहन नगर मंदिर के पुजारी ने बताया कि माता रानी के दरबार को सजाकर सुबह पांच बजे से ही खोल दिया गया है। यहां पूजा करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। मंदिर परिसर में भीड़ ज्यादा हो जाती है। इसके लिए मंदिर में बैरिकेडिंग की गई है। दुर्गा माता मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए पूजन सामग्री और प्रसाद की दुकानें लगाई गईं हैं। सोसायटियों में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई और दोपहर में मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।