Begin typing your search above and press return to search.
State

समाज को संवारने के लिए महर्षि कश्यप ने बिताया पूरा जीवन : नरेंद्र कश्यप

Neeraj Jha
5 April 2024 6:15 PM IST
समाज को संवारने के लिए महर्षि कश्यप ने बिताया पूरा जीवन : नरेंद्र कश्यप
x


गाजियाबाद। कश्यप निषाद संगठन के तत्वाधान में भगवान महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर शुक्रवार को महर्षि कश्यप पार्क संजय नगर सेक्टर-23 में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण करके की। इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप ने समाज को सुधारने और संवारने के लिए अपना पूरा जीवन बिताया। कहा कि सेक्टर-23 में जिस प्रकार का पार्क महर्षि कश्यप के नाम पर समर्पित किया गया है। ऐसा पहले नहीं होता था। समाज को मजबूत दिशा में ले जाने के लिए महर्षि कश्यप ने सदैव दूसरों के लिए ही सोचा है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, वीके अग्रवाल, मनोज नगर, राजकुमार कश्यप, थान सिंह कश्यप, जीतपाल कश्यप, अमर दत्त शर्मा, रामकुमार कश्यप, सौरभ जयसवाल, सागर कश्यप, सिद्धार्थ कश्यप, सचिन कश्यप, आशुतोष कश्यप, विशाल कश्यप, अर्पण कश्यप, मुकेश कश्यप आदि समाज के प्रमुख व्यक्तिगण उपस्थित रहे।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story