Begin typing your search above and press return to search.
State

समुंद्र मंथन, बावन भगवान का प्राकट्य , राम जन्मोत्सव , कृष्ण जन्मोत्सव और नन्दोत्सव की कथा के प्रसंग सुनाए

Neeraj Jha
4 April 2024 7:01 PM IST
समुंद्र मंथन, बावन भगवान का प्राकट्य , राम जन्मोत्सव , कृष्ण जन्मोत्सव और नन्दोत्सव की कथा के प्रसंग सुनाए
x


गाजियाबाद। रामलीला मैदान में सेक्टर निवासियों द्वारा श्रीमद् भागवद कथा के आयोजन में कथा व्यास पंडित रोहित कृष्ण शास्त्री ने समुंद्र मंथन, बावन भगवान का प्राकट्य , राम जन्मोत्सव , कृष्ण जन्मोत्सव और नन्दोत्सव की कथा के प्रसंग सुनाए। श्री कृष्ण जन्मोत्सव भक्तों द्वारा धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। कथा में मुख्य यजमान का दायित्व अभय शर्मा व कुमकुम शर्मा ने निभाया। इस अवसर पर राजेंद्र नागिया, अभय शर्मा, रमेश पांडे,अंजू , मीनू बोहरा, शकुंतला , कुमकुम , सोनाली , प्रशंसा , पम्मी , मधु , नीतू, रजनी , रीतिका, नेहा, सविता, वीना , सरिया आदि ने कथा का श्रवण किया।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story