Begin typing your search above and press return to search.
Business News

हिमाचल प्रदेश में हयूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर सतर्कता बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग ने RT-PCR टेस्ट के निर्देश दिए

Tripada Dwivedi
8 Jan 2025 1:46 PM IST
हिमाचल प्रदेश में हयूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर सतर्कता बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग ने RT-PCR टेस्ट के निर्देश दिए
x

नई दिल्ली। देश में हयूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को सर्दी, खांसी, बुखार और कफ के गंभीर लक्षण वाले मरीजों के RT-PCR टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विशेष लैब की शुरुआत की जा रही है, जहां संक्रमण की पुष्टि न होने पर अन्य टेस्ट किए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा और गंभीर श्वसन संक्रमण के मरीजों पर विशेष नजर रखने को कहा है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पतालों में अलग वार्ड बनाने के निर्देश, ताकि गंभीर मरीजों को अलग रखा जा सके।

स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा ने मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रोगियों की निगरानी और संक्रमण रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि HMPV एक सामान्य वायरस है जो ज्यादातर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों में फैलता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि आवश्यक सावधानियों का पालन करें।

Next Story