Begin typing your search above and press return to search.
Business News

पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर हंगामा, पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोप में पकड़ा था

Nandani Shukla
7 Jan 2025 6:05 PM IST
पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर हंगामा, पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोप में पकड़ा था
x

लखीमपुरखीरी। पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर युवक को पीटकर मार डालने का आरोप लगाया। मृतक की पत्नी पूनम ने मझगईं थाने में शिकायत देकर कहा कि पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोप में पति को पकड़ा। उसे बुरी तरह मारा-पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। इस बीच घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर निघासन हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज कर रास्ता खुलवाया।

शव पहुंचने में पहले गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई। पुलिस ने बम्हनपुर चैराहे की बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके गांव जाने वाले रास्ते को ब्लाक कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की पुलिस से नोकझोंक हुई। कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़े तो पुलिस ने कहा- दम है तो मुझपर गाड़ी चढ़ाओ ट्रैक्टर को तहस-नहस कर देंगे।

युवक मझगईं थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने सोमवार सुबह उसे घर से 6 किलोमीटर दूर जलौनी के जंगल से उठाया था। देर शाम निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी मौत हो गई थी।

हुलासी पुरवा निवासी रामचंद्र (36) सोमवार को गांव से 6 किलोमीटर दूर लाल बोझी गांव के पास के जंगल में लकड़ी बीनने गया था। आरोप है कि निघासन और मझगईं थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर रामचंद्र को अवैध शराब बनाने के आरोप में पकड़ लिया। मझगईं थाने लाकर उसकी जमकर पिटाई की। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुलिस से शव छीनने की कोशिश की। शव नहीं मिला तो जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस का दावा है कि युवक भागते समय गिरकर बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Next Story