Begin typing your search above and press return to search.
Business News

प्रयागराज में वैष्णव परंपरा के तीनों अखाड़ों की भव्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा आज, जानें झांकियों में क्या-क्या दिखेगा?

Tripada Dwivedi
8 Jan 2025 12:24 PM IST
प्रयागराज में वैष्णव परंपरा के तीनों अखाड़ों की भव्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा आज, जानें झांकियों में क्या-क्या दिखेगा?
x

प्रयागराज। पहली बार वैष्णव परंपरा के तीनों प्रमुख अखाड़े—निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर—एक साथ छावनी प्रवेश शोभायात्रा में भाग लेंगे। यह भव्य शोभायात्रा बुधवार को केपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

शोभायात्रा का नेतृत्व श्रीपंच रामानंदी निर्मोही अनि अखाड़े के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास कर रहे हैं। यह आयोजन अखाड़ों के बीच पहले हुए विवाद के बाद एकजुटता का प्रदर्शन है। करीब डेढ़ महीने पहले भूमि निरीक्षण के दौरान मेला कार्यालय में बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद राजेंद्र दास ने जूना और निरंजनी अखाड़ों के संतों पर हमले का आरोप लगाया था।

इस घटना के बाद पहली बार वैष्णव परंपरा के तीनों अखाड़े एक साथ तलवार, भाला और अन्य पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ शोभायात्रा निकाल रहे हैं। इस आयोजन में सनातन संस्कृति की भव्यता और दिव्यता का प्रदर्शन होगा। यह शोभायात्रा केपी इंटर कॉलेज से सुबह 12:30 बजे प्रारंभ होगी और नगर भ्रमण करते हुए काली मार्ग की दक्षिणी पटरी पर स्थित महाकुंभ की छावनी में प्रवेश करेगी। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, रथ, बग्घियां, बैंड बाजे और भव्य झांकियां शामिल होंगी, जो इस आयोजन को अद्वितीय बनाएंगी।

Next Story