Begin typing your search above and press return to search.
Stock Market

शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा, निफ्टी 91 अंक बढ़ा

Tripada Dwivedi
7 Jan 2025 5:14 PM IST
शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा, निफ्टी 91 अंक बढ़ा
x

नई दिल्ली। सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने वापसी की। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, बीएसई सेंसेक्स 234.12 अंक (0.30%) की बढ़त के साथ 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 91.86 अंक (0.39%) चढ़कर 23,707.90 के स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों में मजबूती और रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसे ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिली। हालांकि, आईटी कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया।

टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी रही। दूसरी ओर जोमैटो, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में टोक्यो, सियोल और शंघाई बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग में गिरावट देखी गई। यूरोपीय बाजार भी सकारात्मक रहे। रुपये में डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्ज हुई और यह 85.73 पर बंद हुआ।

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,575 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.12% गिरकर 76.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1,258 अंक गिरकर 77,964.99 पर और निफ्टी 388 अंक टूटकर 23,616.05 पर बंद हुआ था।

Next Story