- Home
- /
- Top Stories
- /
- कल गाजियाबाद आएंगे...
कल गाजियाबाद आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का करेंगे उद्घाटन
- 5 जनवरी को शाम 5 बजे से आरंभ होगा यात्री परिचालन
मोहसिन खान
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 5 जनवरी, 2025 को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे, जो क्षेत्रीय परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस उद्घाटन के साथ नमो भारत ट्रेनों का दिल्ली में शुभागमन होगा जो राष्ट्रीय राजधानी के लिए उच्च गति की गतिशीलता विकल्पों के एक नए अध्याय का आरंभ करेंगी।
वर्तमान में, साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा परिचालित है। इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे।रविवार शाम 5 बजे से, नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट की आवृत्ति पर जनता के लिए उपलब्ध होंगी। दिल्ली से मेरठ की दिशा में पहले परिचालित स्टेशन, न्यू अशोक नगर स्टेशन, से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैन्डर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है।
इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ गया है। इससे यात्रा में लगने वाला समय अब घटकर एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ़ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे। अब तक, 50 लाख से अधिक यात्री नमो भारत ट्रेनों द्वारा यात्रा का लाभ उठा चुके हैं जो उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाता है। कॉरिडोर के बाकी बचे हुए सेक्शन, यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है।
इस नव उद्घाटित 13 किलोमीटर के सेक्शन में से 6 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है जिसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन, आनंद विहार शामिल है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत सेक्शन में दौड़ेंगी। इस सेक्शन में दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर, एक एलिवेटेड स्टेशन है। दोनों स्टेशन दिल्ली में स्थित हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसर तैयारी में जुटे
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने जिले के 7 थाना क्षेत्रों को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रों में ड्रोन अथवा मानव रहित उड़ान भरने वाले सभी यंत्रों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद के आनंद विहार में नमो भारत ट्रेन स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बिना अनुमति वीडियो व ड्रोन उड़ाने पर रोक
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आनंद कुमार ने बताया कि की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा के चलते नगर कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, सिहानीगेट, इंदिरापुरम, कौशाम्बी, साहिबाबाद, लिंकरोड को नो फ्लाइंग ड्रोन घोषित किया गया है। यहां बिना अनुमति के रविवार रात तक ड्रोन, यूएवी, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून व अन्य उड़ने वाली वस्तुओं से खतरे के चलते प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी व्यक्ति मीडियाकर्मी को प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने के लिए संबंधित थानों से अनुमति लेनी होगी।