Begin typing your search above and press return to search.
Top Stories

नमो भारत ट्रेन से 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली का सफर, पीएम मोदी ने बच्चों से की मुलाकात

Nandani Shukla
5 Jan 2025 1:58 PM IST
नमो भारत ट्रेन से 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली का सफर, पीएम मोदी ने बच्चों से की मुलाकात
x

- प्रधानमंत्री ने ट्रेन में बच्चों से बात की एक बच्चे ने सुनाई कविता

- नमो भारत ट्रेन का मेरठ से दिल्ली 40 मिनट में पहुंच होगा सफर तय

मोहसिन खान

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का शुभारंभ किया। पीएम खुद टिकट लेकर नमो भारत ट्रेन में पहुंचे और वहां बच्चों से मिले। बच्चों ने उन्हें पेंटिंग गिफ्ट की, जबकि एक बच्ची ने उन्हें हिंदी में कविता सुनाई: "हम तोड़ रहे हैं जंजीरें,हम बदल रहे हैं तकदीरें,ये नवयुग है,ये नवभारत है,हम खुद लिखेंगे अपनी तकदीर। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी को नमो भारत ट्रेन का मॉडल भी दिखाया गया।

पीएम अब नमो भारत ट्रेन से दिल्ली जा रहे हैं,जहां वे रोहिणी के जापानी पार्क में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। फिलहाल, साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर हिस्से पर नमो भारत रैपिड ट्रेन चल रही है।

उद्घाटन के बाद,यह हिस्सा बढ़कर 55 किलोमीटर तक हो जाएगा, और अब यह दूरी सिर्फ 40 मिनट में तय की जा सकेगी। हर 15 मिनट पर दोनों साइड से नमो भारत ट्रेनें मिलेंगी। दिल्ली अशोक नगर से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है।

13 किमी के सफर में 2 स्टेशन:

साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के इस 13 किलोमीटर के सेक्शन में 6 किलोमीटर का हिस्सा अंडरग्राउंड है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेन अंडरग्राउंड चलेगी। इस सेक्शन में पहला स्टेशन आनंद विहार है,जबकि दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन है।

Next Story