- Home
- /
- Top Stories
- /
- पटना में आमरण अनशन पर...
पटना में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को जमानत, मेडिकल जांच के बाद मिली राहत
बिहार। पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को सोमवार को तड़के सुबह चार बजे भारी संख्या में पुलिस आई और गिरफ्तार करके ले गई। बता दें कि वो BPSC की 70वीं प्रांरभीक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे। इस दौरान पीके के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस प्रशांत किशोर को पटना एम्स ले गई।
BPSC की 70वीं प्रांरभीक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है। उन्हें 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। बता दें कि प्रशांत किशोर का फतुहा स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल कराया गया है।
प्रशांत किशोर को हटाए जाने पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर जी जहां धरने पर बैठे हुए थे वो क्षेत्र प्रतिबंधिक क्षेत्र है। हाईकोर्ट ने भी इस क्षेत्र में धरना करने पर प्रतिबंध लगा रखा है। प्रशासन उन्हें चार दिनों से धरना खत्म करने के लिए कह रहा था, लेकिन वो नहीं हटे तो ऐसे में आखिरकार विधि संवत कार्रवाई की गई।