- Home
- /
- Business News
- /
- दुष्कर्म का मुकदमा...
दुष्कर्म का मुकदमा वापस न लेने पर गाजियाबाद में दबंगों ने घर में घुसकर किशोरी और मां के साथ की मारपीट
गाजियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी के दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट वापस लेने का आरोपी पक्ष दबाव बना रहे हैं। इंकार करने पर दबंगों ने किशोरी के घर में घुसकर मां बेटी की पिटाई कर दी। आरोपियों ने घटना का अंजाम देने के बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देते मौके से फरार हो गए।
निवाडी स्थित एक युवक परिवार सहित रहते हैं। उनकी 14 वर्षीय बहन को गांव एक युवक जुलाई में अपहरण करके ले गया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। किशोरी ने अपने बयान में जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी की अभी तक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी पक्ष लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे है। आरोप है कि शनिवार शाम को आरोपी पक्ष के कई लोग पीड़िता के घर पहुंच कर समझौता करने का दबाव बनाने लगे। समझौता इंकार करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़िता व उसकी भाभी की बेहरमी से पिटाई कर दी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी ।
दोनों को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता की भाभी ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।