Begin typing your search above and press return to search.
Business News

गैंगस्टर ने गाड़ियों का काफिला निकालकर मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थ-डे

Nandani Shukla
7 Jan 2025 4:53 PM IST
गैंगस्टर ने गाड़ियों का काफिला निकालकर मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थ-डे
x

कानपुर। गैंगस्टर ने काले रंग की लग्जरी कारों का काफिला निकालकर अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाया। DCP साउथ ऑफिस के पास बिना नंबर प्लेट की 10 कारों में आए गैंगस्टर के साथियों ने हूटर बजाते हुए जमकर स्टंट किया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। मंगलवार को इसका वीडियो भी सामने आया। बताया जा रहा है कि कार में गैंगस्टर के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी बैठी हुई थी। तेज आवाज में बज रहे गानों पर लोग जमकर डांस कर रहे थे। ये गाड़ियां न सिर्फ तेज रफ्तार से दौड़ीं, बल्कि सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से ड्राइविंग करने से आम लोगों की जान जोखिम में पड़ी।

मामला निराला नगर का है। वीडियो सामने आने के बाद DCP साउथ रविंद्र कुमार ने कहा, "मामला संज्ञान में आया है। बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां हैं। यह किसकी हैं, इसका पता किया जा रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

50 सेकेंड का वीडियो हुआ वायरल

मंगलवार को पूरे स्टंटबाजी का एक वीडियो सामने आया है। 50 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि गैंगस्टर अजय ठाकुर की काली स्कॉर्पियो में काले रंग के कपड़े में एक लड़की बैठी है, जो उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। इस गाड़ी के पीछे 9 ब्लैक गाड़ियों का काफिला भी चल रहा है।

काफिले की 2 गाड़ियों में हूटर और एक में राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ है। गाड़ियों का काफिला एक साथ निराला नगर ग्राउंड पर पहुंचा। वहां पर गाड़ियों को एक पेड़ के आसपास गोल-गोल घुमाया जा रहा है।

साथ ही ब्रेक लगाकर गाड़ी को स्किड कराने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राउंड पर जमकर स्टंटबाजी की जा रही है। गाड़ी में बैठी लड़की ने काला चश्मा लगा रखा है और हाथ हिला रही है। इस वीडियो का रील बनाकर गैंगस्टर ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट "अजय ठाकुर" पर पोस्ट भी किया है।

कौन है गैंगस्टर अजय ठाकुर?

यह वीडियो गैंगस्टर अजय ठाकुर का बताया जा रहा है। उसके खिलाफ 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर डॉक्टर दंपती की रेप पीड़िता बेटी को धमकाने का केस दर्ज हुआ था। एक किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर उसके भाई से मारपीट करने का भी मामला दर्ज है। इसके अलावा पथराव, आगजनी समेत अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हैं।

Next Story