Begin typing your search above and press return to search.
Business News

वित्त वर्ष 2024-25: जीडीपी ग्रोथ घटकर 6.4%, कृषि क्षेत्र बनेगा आर्थिक संबल

Tripada Dwivedi
8 Jan 2025 10:59 AM IST
वित्त वर्ष 2024-25: जीडीपी ग्रोथ घटकर 6.4%, कृषि क्षेत्र बनेगा आर्थिक संबल
x

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी किए गए जीडीपी (GDP) के अग्रिम अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.4% रहने का अनुमान है, जो चार वर्षों में सबसे निचला स्तर है।

गौरतलब है कि यह दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हालिया 6.6% के अनुमान से भी कम है। हालांकि, इस गिरावट के बीच कृषि क्षेत्र अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार, जहां अधिकांश सेक्टर्स में मंदी देखी जा सकती है, वहीं कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन की संभावना है। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कृषि क्षेत्र मजबूत बना हुआ है और आगामी वित्त वर्ष में जीडीपी को स्थिरता प्रदान करने में अहम योगदान दे सकता है।

Next Story