Begin typing your search above and press return to search.
Business News

दीमा हसाओ: 300 फीट गहरे खदान में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटी सेना

Nandani Shukla
7 Jan 2025 11:55 AM IST
दीमा हसाओ: 300 फीट गहरे खदान में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटी सेना
x

असम। असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को हुई कोयला खदान की दुर्घटना के बाद भारतीय सेना ने तत्परता से मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियान शुरू किया है। यह घटना जिले के उमरंगसो के तीन किलोमीटर क्षेत्र में स्थित असम कोयला खदान में हुई। सोमवार को 300 फीट गहरे खदान में अचानक पानी भर गया, जिससे करीब 15 से 20 मजदूर फंस गए। भारतीय सेना और स्थानीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने त्वरित और प्रभावी तरीके से बचाव कार्य शुरू किया है, जिससे प्रभावित परिवारों में उम्मीद की किरण जगी है। सेना के राहत दल लगातार काम कर रहे हैं और जल्द ही खनिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस घटना पर भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ले.कर्नल महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह-सुबह, भारतीय सेना की राहत टुकड़ियां असम के दिमा हसाओ जिले के उमरंगसो पहुंच गईं हैं, ताकि फंसे हुए खनिकों को बचाने में नागरिक प्रशासन की सहायता की जा सके।

Next Story