- Home
- /
- Business News
- /
- डल्लेवाल की बिगड़ी...
डल्लेवाल की बिगड़ी हालत, किसान मोर्चा का केंद्र सरकार को अल्टीमेटम
पटियाला। खनौरी बॉर्डर पर 43 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनकी गंभीर स्थिति को लेकर किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने मंगलवार को कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हो गया तो केंद्र सरकार स्थिति को संभाल नहीं पाएगी। उन्होंने सरकार से किसानों की मांगों को गंभीरता से सुनने और जल्द पूरा करने की अपील की।
डल्लेवाल की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर अवतार सिंह के अनुसार, उनका ब्लड प्रेशर और पल्स रेट लगातार गिर रहा है। कमजोरी के चलते वह मंगलवार को करीब एक घंटे तक बेहोश रहे। सरकारी राजिंदरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भी उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए बॉर्डर पहुंची।
किसान नेताओं ने घोषणा की है 10 जनवरी को ग्रामीण स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे, ताकि सरकार एमएसपी गारंटी कानून पर किसानों के समर्थन का अहसास कर सके। 13 जनवरी को नई खेती नीति के ड्राफ्ट की प्रतियां जलाई जाएंगी और 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। संघर्ष की अगली रणनीति की घोषणा जल्द की जाएगी।