- Home
- /
- Business News
- /
- कांग्रेस का दूसरा...
कांग्रेस का दूसरा वादा: दिल्लीवासियों के लिए 25 लाख तक का जीवन बीमा
नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए नए-नए स्कीम लेकर आ रही हैं। इसी बीच, कांग्रेस ने एक और नई गारंटी पेश की है। इस गारंटी के तहत हर दिल्लीवासी को 25 लाख का बीमा मिलेगा। कांग्रेस ने इस स्कीम का नाम 'जीवन रक्षा योजना' रखा है। बता दें कि पार्टी ने 6 जनवरी को अपनी पहली गारंटी लॉन्च की थी।
आज इस योजना के लॉन्च के दौरान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव मौजूद थे। कांग्रेस दिल्ली चुनाव के लिए कुल 5 गारंटियां लेकर आई है, जिन्हें पार्टी 6 जनवरी से 11 जनवरी के बीच एक-एक करके लॉन्च करेगी। कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी 'प्यारी दीदी योजना' 6 जनवरी को लॉन्च की थी, जबकि दूसरी गारंटी 'जीवन रक्षा योजना' आज लॉन्च की गई। इस योजना के तहत दिल्लीवासियों को 25 लाख तक का जीवन बीमा मिलेगा।