Begin typing your search above and press return to search.
Top Stories

पोरबंदर एयर एन्क्लेव में कोस्टगार्ड हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की गई जान

Nandani Shukla
5 Jan 2025 1:49 PM IST

पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। क्रैश के दौरान घायल हुए दो लोग अस्पताल जाते समय दम तोड़ गए,जबकि हेलीकॉप्टर से कूदने वाले व्यक्ति की भी मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस पर कोस्टगार्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

एक अधिकारी ने बताया कि इंडियन कोस्टगार्ड का एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' रविवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इस दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद, हेलीकॉप्टर पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इंडियन कोस्टगार्ड की टीम इस घटना की जांच कर रही है।

Next Story