- Home
- /
- Top Stories
- /
- प्रशांत किशोर की...
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद अनशन जारी रखने की घोषणा, स्वास्थ्य जांच के बाद सिविल कोर्ट का रुख
बिहार। सोमवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीके बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करवा कर री-एग्जाम की मांग को लेकर दो दिन से आमरण अनशन पर बैठे थे। जिला प्रशासन का कहना है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी तरीके से धरना देने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि वह अपनी गिरफ्तारी के बावजूद अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे। जनसुराज पार्टी ने बताया कि सोमवार सुबह चार बजे पुलिस ने जबरन प्रशांत किशोर को उठाया और उन्हें थप्पड़ मारा। इसके अलावा, वहां मौजूद अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि पुलिस ने प्रशांत किशोर को पटना एम्स ले जाया, जहां एम्स प्रबंधन ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया। इसके बाद, पुलिस ने उन्हें कुछ देर बाद एम्स से निकालकर नौबतपुर भेजा और फिर वे पटना की ओर वापस आ रहे हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद प्रशांत किशोर को पटना पुलिस पीरबहोर सिविल कोर्ट लेकर जा रही है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हमलोग नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के साथ-साथ 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से 30 लोगों का वैरिफिकेशन हो चुका है। प्रशांत किशोर को पुलिस पीरबहोर स्थित सिविल कोर्ट ले जा रही है। वहीं पटना में प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया है।